मधुबनी, फरवरी 28 -- हरलाखी। इनदिनों ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों की नींद उड़ गई है। चोर पुरानी तरकीब से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के पकड़ में भी नहीं आ रहे हैं। हथियार इस्तेमाल किये बगैर चोर घर में महंगे गहनों, बर्तन और नकदी पर हाथ साफ कर रहे हैं। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दुर्गौली, खिरहर थाना क्षेत्र के खिरहर भरण टोल व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव में हुई चोरी में काफी समानता है। हथियार इस्तेमाल किये बिना तीनों जगह पुराने तरीके से एक ही पैटर्न पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बावजूद घटना का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है। डॉग स्क्वायड,एफएसएल टीम व तकनीकी सेल की मदद के बावजूद पुलिस से चोरी की गुत्थी नहीं सुलझ रही है। तीनों जगह चोरों ने गहनों को निशाना बनाया है। बिना शोर किये घर ...