बोकारो, नवम्बर 6 -- करगली, प्रतिनिधि। गोपनीय सूचना के आधार पर सीआईएसएफ युनिट सीसीएल करगली के कमाण्डेंट लक्ष्मी नारायण चैधरी के दिशा-निर्देशानुसार बीते तीन दिनों से लगातार कोयला चोरी की रोकथाम को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को कोयला चोरी में प्रयुक्त 10 मोटर साइकिलों को जब्त किया गया। इस प्रकार तीन दिनों के अंदर कुल 20 मोटर साइकिलों को जब्त किया जा चुका है। जब्त किए गए मोटर साइकिलों को संबंधित चंद्रपुरा, बेरमो व गांधीनगर थाना में सुपुर्द कर दिया गया है। सीआईएसएफ के अधिकारी का कहना है कि ढोरी व बीएंडके प्रक्षेत्र में मोटर साइकिल से अवैध रूप से कोयला लादकर ले जाने की कार्यवाही को शत प्रतिशत बंद किया जायेगा। सीआईएसएफ द्वारा इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में कोयला चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। छाप...