नवादा, दिसम्बर 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह से तल्ख हो गया है। बीते तीन दिनों से आसमान में छाए घने कोहरे और बादलों की ओट से सोमवार को हल्की धूप तो निकली, लेकिन वह लोगों को राहत देने में नाकाम रही। धूप निकलने के बावजूद बर्फीली पछुआ हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी, जिससे जिले का न्यूनतम तापमान गिर कर 06 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, यह इस सीजन का अब तक का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया है। जबकि अधिकतम तापमान भी 21 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य दिनों की तुलना में 14 डिग्री तक गिर गया है। ऐसे में दिन में भी ठंड का अहसास बना रह रहा है। सोमवार की सुबह से ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पछुआ हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह के वक्त दृश्यता काफी कम होने के कारण सड़कों...