पटना, अगस्त 4 -- अगले तीन दिनों तक राज्य की सभी शहरी सड़कों व पुल-पुलियों का निरीक्षण होगा। बरसात के दौरान सड़कों की क्या स्थिति है, पथ निर्माण विभाग ने इसकी रिपोर्ट मांगी है। तय समय में रिपोर्ट नहीं देने वाले इंजीनियरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने साफ कहा है कि बरसात में किसी भी कीमत पर पुलों पर जलमाव न हो। सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में विभागीय सचिव संदीप पुडकलकट्टी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुलों की पहचान कर 72 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करायी जाए। सभी कार्यपालक अभियंताओं को अलर्ट मोड में रहकर प्रभावित क्षेत्रों का नियमित स्थल निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा प्राथमि...