नई दिल्ली, जनवरी 13 -- यदि आपने शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें नहीं देखी हैं तो 15 से 17 जनवरी तक तीन दिन का मौका है। शाहजहां और मुमताज के सालाना उर्स पर 15 और 16 जनवरी को दोपहर दो बजे बाद और 17 को सुबह से शाम तक ताजहल में सैलानियों को प्रवेश नि:शुल्क मिलेगा। इस संबंध में सोमवार को समन्वय बैठक की गई। बैठक में चादरपोशी के लिए जाने वाली चादरों, पर्यटकों एवं जायरीनों के सकुशल ताजमहल में प्रवेश कराए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि उर्स के पहले दिन 15 जनवरी को आम पर्यटकों के लिए दोपहर दो बजे से ताजमहल नि:शुल्क रहेगा। उर्स के दूसरे दिन 16 जनवरी को जुमे की नमाज के कारण प्रथम शिफ्ट में सिर्फ नमाजी प्रवेश करेंगे। अन्य जायरीनों के लिए दोपहर दो बजे से प्रवेश होंगे। उर्स के तीसरे और अंतिम दिन 17 जनवरी को सुबह से लेकर श...