जहानाबाद, जुलाई 5 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। हाई स्कूल के स्टेडियम में उत्सवी माहौल में मशाल प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हुआ। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र मोची तथा एसएचओ हुलासगंज पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एसएचओ ने अपने संबोधन में बताया कि मशाल प्रतियोगिता का प्राथमिक लक्ष्य बिहार में एक मजबूत खेल संस्कृति विकसित करना और होनहार युवा एथलीटों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों से खेल भावना तथा अनुशासन का पालन करने की नसीहत दी। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज पहल है, जो राज्य के सरकारी स्कूलों में आयोजित की जाती है। फ...