नई दिल्ली, मई 16 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने कई बड़े स्टार्स संग फिल्मों में काम किया। अपनी शानदार एक्टिंग के चलते गोविंदा साल 1980 और 1990 के दशक में टॉप स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते थे। एक्शन से लेकिर रोमांटिक और कॉमेडी तक गोविंदा ने हर रोल को पर्दे पर जिया है। लेकिन जैसे-जैसे सक्सेस उनके कदम चूमने लगी वो सेट पर देर से आने लगे। इसकी वजह से एक बार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स तक को तीन दिनों तक उनके सेट पर आने का इंतजार करना पड़ा।इन दो सुपरस्टार्स को तीन दिनों तक करना पड़ा इंतजार दरअसल, ये बात फिल्म 'हम' के शूटिंग के दौरान की है। 'हम' फिल्म का हिस्सा रहे अभिनेता विजय पाटकर ने फिल्मीमंत्रा को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया, "निर्देशक मुकुल आनंद पूरे परिवार के स...