सीवान, जुलाई 4 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। तीन दिनों के भूख व प्यास के साथ शहादत दी इमाम हुसैन नेप्रखंड क्षेत्र में हर जगह मोहर्रम माह का प्रोग्राम चल रहा है। जो कि दस दिनों जारी रहेगा। वहीं सातवें दिन गुरुवार को क्षेत्र के हर चौक पर चिराग रौशन कर कर्बला के शहीदों के लिए नजर दिया गया। यह सिलसिला दसवें तक जारी रहेगा। वहीं क्षेत्र के उसरी, हसनपुरा, मंद्रापाली के इमामबारगाहों में मजलिस मातम का सिलसिला जारी है। बता दें कि मुहर्रम इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक है। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम का पर्व मुहर्रम मनाया जाता रहा है। हजरत इमाम हुसैन, पैगंबर मोहम्मद के नाती थे, जो कर्बला की जंग में शहीद हुए थे। वहीं उलेमाओं द्वारा मजलिसों में इमाम हुसैन की शहादत के बारे में एक से एक तकरीरे की जा रही हैं। क्षेत्र के विभिन्न चौको पर रख...