मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर के वार्ड संख्या 16 के अंतर्गत बालूघाट इलाके में तीन दिनों के बाद शुक्रवार से जलापूर्ति होने लगी। इसके बाद लोगों को राहत मिली। पांच एचपी का सबमर्सिबल पंप खराब होने के बाद 200 से अधिक घरों तक पानी की आपूर्ति बंद हो गई थी। निगम की जलकार्य शाखा के मुताबिक दोपहर में तकनीकी समस्या का समाधान होने के बाद शाम चार बजे से पहले की तरह पानी की आपूर्ति सामान्य तरीके से हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...