भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर खराब लगेज स्कैनर को तीन दिनों के अंदर ठीक कराने का आदेश मालदा एएससी असीम कुमार कुल्लू ने दिया है। दरअसल, स्थानीय लोगों ने इस आशय की जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी थी कि 15 दिनों से मुख्य गेट पर लगा लगेज स्कैनर खराब है। इस वजह से सुरक्षा को लेकर अन्य यात्रियों के मन में संशय की स्थिति बनी रहती है। इस मामले को लेकर कई बार आरपीएफ इंस्पेक्टर ने विभाग में पत्राचार भी किया। लेकिन लगेज स्कैनर ठीक नहीं हो पाया है। लगेज स्कैनर पर ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मी ने बताया कि लगेज स्कैनर खराब रहने पर यात्रियों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है। कर्मी ने बताया कि कई यात्री अपने मन से लगेज को स्कैनर पर जांच के लिए रख देते है। जब उन्हें पता चलता है कि लगेज स्कैनर खराब है तो बि...