सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर में पिछले तीन दिनों से कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश ने सूरत बिगाड़ कर रख दी है। हालत यह है कि जहां कई सरकारी दफ्तरों में पानी भरा हुआ है वहीं शहर का शायद ही कोई वार्ड हो जहां पर जलभराव की समस्या न हो। सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है। कांशीराम आवास की स्थिति तो और भी भयावह है। जिले में रविवार देर शाम से शुरू हुई बारिश सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी होती रही। इस दौरान कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बरसात के बाद मौसम साफ हो जा रहा था। भारी बारिश का असर शहर के सारे वार्डों में देखने को मिल रहा है। एक भी वार्ड ऐसा नहीं होगा जहां जलभराव न हो। बेलसड़, शास्त्रीनगर, गोबरहवा, आजाद नगर, बुद्धनगर, सिसहनिया सहित सभी वार्डों में जलभराव की स्थिति देखी जा सकती है। कांशीराम ...