रामगढ़, जून 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है। इसने आसपास के क्षेत्रों में तबाही मचाना शुरु कर दिया है। वर्तमान के 24 घंटे में 144.5 एमएम बारिश की दर्ज हुआ। इस दौरान दामोदर पूरे ऊफान पर दिखा। आसपास के सटे घर जलमग्न हो गए है। वहीं इसका व्यापक असर बिजली पर पड़ा है। शहर में 11 घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। भारी बारिश के बीच स्कूलों में 21 जून तक छुट्टी घोषित की गई है। इसे लेकर उपायुक्त ने सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को आदेश जारी किया है। वहीं शहर की नालियों दर्जनों जगह अवरुद्ध दिखी। गंदा पानी सड़कों पर बदस्तूर बह रहा था। वार्ड पांच में किसी प्रकार जल निकासी सुनिश्चित हो सकी। लेकिन अन्य स्थानों पर जल - जमाव जारी था। इसका असर याताया...