मुंगेर, अगस्त 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाकों में करीब 157 बीएलओ को लगाया गया है। तथा मतदाता पुनरीक्षण अभियान को 100 प्रतिशत सफल बनाने के लिए मंगलवार को एक बैठक स्थानीय नगर परिषद जमालपुर सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जमालपुर बीडीओ प्रभात रंजन कुमार ने की, तथा संचालन जमालपुर नप एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम ने किया। मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि मात्र तीन दिनों के अंदर सभी बीएलओ व अन्य कर्मी मतदाता पुनरीक्षण दस्तावेजों को अपडेट कर जल्द से जल्द अपलोड करें। इसमें कोताही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में करीब 95 प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। छिटपुट कुछ मतातदा हैं, जिनका कुछ समस्या हैं। उनका आवासीय व अन्य प्रमाण पत्र बना...