गिरडीह, जून 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा बजरंग चौक स्थित ईश्वर स्मृति भवन गिरिडीह में तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन मंगलवार को हो गया। रोटरी ग्रेटर व महावीर सेवा संस्थान कोलकता के संयुक्त तत्वावधान में लगाए गए नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में 50 लोगों का पंजीकरण किया गया था। जिसमें जरुरतमंद 35 लोगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग दिया गया। तीन दिनी शिविर में भेलवाघाटी, झलकडीहा, नावाडीह, राजधनवार, हंडाडीह, हरलाडीह, बोकारो, देवघर, बेगूसराय एवं अन्य दूरस्थ स्थानों से लाभुक पहुंचे और कृत्रिम अंग लगवाकर खुशी-खुशी अपने घर वापस गए। साथ ही ब्रह्मचर्य आश्रम देवघर गोशाला के एक गाय के 6 महीने का बछड़े के दाएं दाये पैर का सफलतापूर्वक कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किया गया। कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्...