बलिया, जुलाई 26 -- बांसडीह। चिलकहर और बांसडीह शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों का नीति आयोग व मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से बांसडीह बीआरसी पर आयोजित तीन दिवसीय 'जीवन शिक्षा प्रकल्प मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। इसमें दोनों शिक्षा क्षेत्र के पांच प्रशिक्षक को जीवन कौशल आधारित शिक्षण की अपेक्षित दक्षताओं की ट्रेनिंग की गई ताकि वह अपने ब्लॉकों के शिक्षकों के साथ कक्षा छह से आठ में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सौहार्दपूर्ण और सक्रिय शैक्षणिक वातावरण बना सकें। इन तीन दिनों में जीवन कौशल की गहन समझ के लिए संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक पहलुओं के साथ जीवन कौशल, संरचना (एसबीटी), फोर एफ मॉडल, फर्स्ट एड, बाल संरक्षण आदि विषयों पर विभिन्न तरीकों से अभ्यास कराकर विधिवत समझ विकसित की गई। इस मौके पर बीईओ बांसडीह, अनुप त्र...