पलामू, जून 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय के सभागार में बुधवार को तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट शुरू हुआ। इसमें पुलिस पदाधिकारियों को ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों का सक्षम तरीके से निर्वहन करने की तकनीक सिखाई जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम और पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने संयुक्त रूप से किया। डीआईजी ने फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी टीम टीम का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की तकनीकी प्रशिक्षण गतिविधियां, पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी व वैज्ञानिक बनाती हैं। इसका फायदा अनुसंधान में अधिकतम स्तर पर मिलता है। पलामू की एसपी ने कहा कि यह आयोजन पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने और आपसी समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। ड्य...