गोपालगंज, मई 24 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। जिले के गरीब परिवारों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। 26, 27 और 28 मई को जिले की सभी 230 पंचायतों और नगर निकायों में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर व्यापक स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग और आपूर्ति विभाग संयुक्त रूप से संचालित करेंगे। इस अभियान के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्ग अपने आधार कार्ड के माध्यम से किसी भी अधिकृत काउंटर पर जाकर आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। वहीं राशन कार्डधारी गरीब परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। मौके पर ही उम्र का सत्यापन कर पात्र व्यक्तियों को तत्काल कार्ड जारी किया जाएगा। इन स्थानों पर बनेंगे आयुष्मान...