आरा, दिसम्बर 2 -- आरा। भोजपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मंगलवार को एसपी राज की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर तीन दारोगा सहित सेवानिवृत्त छह पुलिस कर्मियों को सम्मान के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त तीन दारोगा, एक एएसआई, एक हवलदार और सिपाही को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक राज ने कहा कि भोजपुर पुलिस परिवार इन सभी जांबाजों की अमूल्य सेवाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट करता है और उनके आगामी जीवन के लिए स्वस्थ व उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देता है। इस मौके पर सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी को अंगवस्त्र, गीता आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। अवसर पर काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...