रायबरेली जगतपुर। नागेश्वर द्विवेदी, मई 19 -- आज जब रसोई में पाइप लाइन के जरिये कुकिंग गैस पहुंच रही है तो ऐसे में दौर गोबर गैस संयंत्र को लेकर लोग ठिठक जाते हैं। रायबरेली जिले मदारदीन मजरे जगतपुर निवासी शालिकराम 34 साल से गोबर गैस संयंत्र चला रहे हैं। इससे निकलने वाली गैस से खाना बनाते हैं और रात में लाइट जलाते हैं। साथ ही इससे निकलने वाली कंपोस्ट खाद से अपनी खेती को उन्नत बनाते हैं। जगतपुर क्षेत्र के मदारदीन निवासी शालिकराम के लिए गोबर गैस संयंत्र वरदान साबित हुआ है। 1991 में तीन घन मीटर का गोबर गैस संयंत्र लगाया गया था। इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा जगतपुर से 5000 का कर्ज लिया था। तब से शालिकराम इसको लगातार संचालित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोबर से तैयार होने वाली गैस का उपयोग खाना बनाने में लिया जाता है। इससे अच्छी सुविधा और कोई नहीं है।...