सिमडेगा, अक्टूबर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट चलाकर 31 वर्षों से फरार हत्या के आरोपी सहित दो लाल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी एम अर्शी ने बताया कि इसी क्रम में ऑपरेशन रेड हंट चलाकर पुलिस ने महाबुआंग थाना क्षेत्र के कांड संख्या 42/94 के तहत दर्ज हत्या के आरोप में 31 वर्षों से फरार लाल वारंटी लक्ष्मण बड़ाइक को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके अलावा पुलिस ने कोलेबिरा थाना कांड संख्या 40/13 के तहत चोरी के 11 वर्षों से फरार आरोपी सुगड़ सोय को गिरफ्तार कर जेल भेजा। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन रेड हंट का असर तेजी से नजर आने लगा है। लाल वारंटियों का ग्राफ तेजी से गिरने लगा है। उन्होंने बताया कि महज डेढ़ माह के भीतर सिमडेगा पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट च...