सिमडेगा, सितम्बर 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे लाल वारंटियों के खिलाफ रेड हंट चला रही है। ऑपरेशन के तहत पुलिस ने तीन दशक से फरार चल रहे लाल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कुरडेग थाना में दर्ज कांड संख्या 151/98 के तहत दर्ज चोरी का नामजद अभियुक्त राम विलास साय विगत 27 वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन रेड हंट चलाकर कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। एसपी ने बताया अभियान की शुरुआत से अभी तक कुल 42 लाल वारंट का निष्पादन करते हुए 29 लाल वारंटियों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताए कि इसके अलावा 07 लाल वारंटी मृत पाए गए हैं। और एक लाल वारंटी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। साथ ही दो लाल वारंट वापस कि...