पूर्णिया, अप्रैल 16 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बीते तीन दशक से पूर्णिया के मठ मंदिर मूर्ति चोरों के निशाने पर हैं। यहां मूर्ति चोरों द्वारा दर्जनों मठ मंदिरों एवं वर्षों पुराने ठाकुरबारी से अब तक करोड़ों रुपए की कई दुर्लभ मूर्तियां चोरी कर ली गई है। जिसमें कुछ स्थानों पर चोरी की मूर्तियों को ही पुलिस अब तक बरामद कर पाई है जबकि अधिकांश मूर्तियां आज तक बरामद नहीं हो पाई है। हाल के दिनों में बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र का इलाका मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के निशाने पर है। सीमांचल के प्रसिद्ध मंदिरों में एक बनमनखी के सिकरीगढ़ धरहरा स्थित नरसिंह मंदिर में बीते 11 अप्रैल की रात तकरीबन आधे दर्जन चोरों ने धावा बोलकर मंदिर से एक मूर्ति की चोरी कर ली। एक मूर्ति चुराने के दौरान क्षतिग्रस्त होने पर वहीं छोड़ दिया। 1995 में पूर्णिया सिटी स...