अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के वार्डों में विकास के भले ही दावे किए जाते हैं लेकिन यहां तो मोहल्लावासी आज भी कच्चे रास्ते के सहारे घरों तक पहंुचने को मजबूर हैं। यह हाल अकबरपुर नगर पालिका के वार्ड नम्बर 7 हौजपट्टी रसूलाबाद का है। हौजपट्टी रसूलाबाद वार्ड के बाशिन्दे को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। यहां नलकूप कालोनी के ठीक सामने एक मोहल्ला करीब तीन दशक से आबाद है लेकिन मोहल्लावासियों को आज भी कच्चे रास्ते से ही घरों तक पहंुचना पड़ रहा है। सुरेन्द्र तिवारी, बाल मुकुंद मिश्र, भूपेन्द्र सिंह, उदयभान तिवारी ने कहा कि मोहल्ले में रास्ते को पक्का कराने के लिए पूर्व चेयरमैन सरिता गुप्ता से कहा गया था लेकिन वह सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रह गया। जबकि इस मोहल्ले में एक दर्जन से अधिक मकान हैं। अरुण कुमार पांडेय, राम ...