बक्सर, फरवरी 16 -- खुशियां सानिध्य में रहे मुरली श्रीवास्तव बिस्मिल्ला खां पर लिख चुके हैं किताब पशुपालन विभाग की खाली जमीन महाविद्यालय के लिए किया गया अलॉट फोटो संख्या- 12, कैप्सन- बाजे शहनाई हमार अंगना की डुमरांव में शूटिंग के दौरान कलाकारों के साथ भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां(फाइल फोटा)। डुमरांव, निज संवाददाता। डुमरांव में जन्मे भारत रत्न शहनाई वादक के नाम पर बिस्मिल्ला खां संगीत महाविद्यालय खोलने की घोषणा किए जाने से डुमरांव सहित बिहारवासियों और संगीत प्रेमियों में खुशी है। उनके सानिध्य में रहने वाले और पिछले 30 वर्षों से उनपर काम करने वाले व उनकी जीवनी पर पुस्तक लिखने वाले मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस मांग को लेकर लगातार काम किया गया। उसे मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया। उस्ताद के ऊपर काम करने का ही नतीजा ह...