हाथरस, दिसम्बर 5 -- सादाबाद, संवाददाता। लगभग 30 वर्षों से सूखी पड़ी कूपा माइनर में इस बार पानी पहुंचते ही क्षेत्र के किसानों में उत्साह की लहर दौड़ गई। हर वर्ष नहर की सफाई तो होती रही, लेकिन जलापूर्ति न होने से किसान मायूस रहते थे। पहली बार माइनर में पर्याप्त जल प्रवाह शुरू होने से रबी की फसलों के लिए सिंचाई की बड़ी समस्या दूर हो गई है।स्थानीय किसानों और जनप्रतिनिधियों के अनुसार, लगातार शिकायतों और प्रयासों के बाद इस वर्ष जलापूर्ति बहाल कराना संभव हो पाया। ग्राम प्रधानों व किसानों-अंकित पहलवान, राजेश कुमार व तिलक सिंह-ने बताया कि कूपा माइनर वर्षों से उपेक्षित रही थी। जल विभाग व जनप्रतिनिधियों से लगातार आग्रह के बाद इस बार विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की पहल से समस्या का समाधान हुआ है। किसानों का कह...