सिमडेगा, सितम्बर 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ऑपरेशन रेड हंट चलाकर पुलिस ने मंगलवार को तीन दशकों से फरार दो लाल वारंटी सहित सात लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसपी एम अर्शी ने बताया कि पुलिस वर्षों से फरार लाल वारंटियों के लिए ऑपरेशन रेड हंट चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को तीन दशकों से अधिक समय से फरार दो लाल वारंटी सहित सात लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिसमें कोलेबिरा थाना कांड संख्या के तहत हत्या का लाल वारंटी वाल्टर डुंगडुंग पिछले 32 वर्षों से फरार था। इसके अलावा कोलेबिरा थाना क्षेत्र के ही डकैती का लाल वारंटी धने भोक्ता 31 वर्ष से फरार था। कोलेबिरा थाना कांड संख्या के तहत दुष्कर्म का लाल वारंटी राहुल सिंह 05 वर्षों से फरार था। इसके अलावा केरसई थाना क्षेत्र का 18 वर्षों से फ...