लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। नेपाल के शुक्लाफांटा जंगल को पार कर आए हाथियों का दल अलग-अलग तीन हिस्सों में बंट गया है। पीटीआर, बफर जोन और दक्षिण खीरी के जंगलों में हाथी घूम रहे हैं। अभी इन हाथियों ने किसी भी जंगल को अपना ठिकाना नहीं बनाया है। पर हाथियों की आमद के बाद पीलीभीत और खीरी के जंगलों में सतर्कता के आदेश दिए गए हैं। इस बार लंबे अर्से के बाद नेपाल से हाथियों का दल आया है। दल में बीस के करीब हाथी बताए जा रहे हैं। पर इनकी संख्या का सही अनुमान अब तक नहीं है। दो दिन पहले ही पीटीआर के जंगल में हाथियों ने एक की जान ले ली थी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व सतर्क हुआ तो हाथियों का एक दल अगले रोज ही दुधवा बफर जोन की मैलानी-भीरा वन रेंज के पास देखा गया। वहां भी कुछ खेत हाथियों ने रौंदे और अब दक्षिण खीरी के महेशपुर जंगल में भी हाथियों के...