जहानाबाद, सितम्बर 13 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दर्जन लोगों के बीच चश्मा का वितरण किया गया। गौरतलब हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विजन सेंटर के माध्यम से 17 जुलाई से ही आंख की जांच एवं इलाज किया जा रहा है। आधुनिक मशीनों से लोगों की आंखों की जांच की जा रही है। जिन लोगों की रोशनी में खराबी है या उन्हें चश्मे की अवशयकता होती है उन्हें इसका वितरण भी किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...