आगरा, सितम्बर 27 -- पटियाली कस्बा में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव में शुक्रवार की रात भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई। तीन दर्जन से अधिक दैवीय झांकियों के साथ प्रभु राम के स्वरूपों ने कस्बा में भ्रमण किया। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रभु राम के स्वरूपों की पूजा अर्चना की, पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। राम बारात का शुभारंभ कस्बा के वरिष्ठ समाजसेवी सचिन वार्ष्णेय एवं भाजपा नेता डा. शिवप्रताप सिंह ने भगवान राम के स्वरूप की आरती उतारकर किया। कमेटी ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद कस्बा के बिजली घर से शोभायात्रा शुरू हुई। मोहल्ला मिश्राना, अलीगंज मार्ग, मुख्य चौराहा, मैन बाजार, गंजडुंडवारा रोड, मुल्ला टोला, मोहल्ला चौक आदि क्षेत्रों से प्रभुराम की बारात ने भ्रमण किया। श्रद्धालुओं ने रथ पर सवार भगवान के स्वरूपों पर पुष्पवर्षा की। राम...