कन्नौज, मई 22 -- मानीमऊ। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पूरे दिन बिजली सप्लाई ठप रही। भीषण गर्मी में बिन बिजली लोग बेहाल हो गए। वहीं पेयजल संकट भी खड़ा हो गया और पानी के लिए लोग दर दर भटकते रहे। मानीमऊ क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांवों में बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे से बिजली चली गयी इसके बाद पूरे दिन गायब रही। बुधवार की सुबह बिजली न होने के चलते घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। बता दें कि रोजाना दिन में चार पांच घंटे बिजली आती थी जिससे पानी भर लिया जाता था। वहीं कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बिजली न आने की वजह से जनता में हाहाकार मच गया। वहीं नलकूप भी बंद रहे जिससे मक्का,तरबूज, खरबूजा,उर्द, मूंग आदि फसलों की सिंचाई नहीं हो सकी। पहले से ही चार पांच घंटे बिजली आने और लो वोल्टेज के कारण फसलें सूख कर बर्बाद हो रही थीं। अब हड़ताल से...