बहराइच, जनवरी 29 -- बाबागंज, संवाददाता। दो ब्लाकों के गांवों को जोड़ने वाले दोंदरा नाले पर बने पुल की रेलिंग टूट जाने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वर्षों से टूटी रेलिंग को बनाने के लिए ग्रामीण मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलिंग नहीं बनाई जा रही है। ब्लॉक नवाबगंज के रामनगर, बाबागंज, विशुनापुर, बसाऊ गांव, गुल्मागांव सहित तीन दर्जन गांवों व गांवों को जोड़ने वाले सात किलोमीटर डामर मार्ग पर कैलाशपुर झूमन गांव के पास दोंदरा नाले पर बने पुल की रेलिंग टूट गई है। रेलिंग न होने के चलते कई वाहन सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। गांव के पतिराम, जगत राम आदि ने बताया कि प्रतिदिन इस पुल से होकर लगभग 10 हजार लोगों का आना-जाना रहता है। शीघ्र ही इसकी मरम्मत नहीं कराई गई, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...