देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसपी विक्रांत वीर ने गौरीबाजार थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में तीन उप निरीक्षक समेत 15 पुलिसकर्मी गायब मिले। एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों का वेतन काटने का निर्देश दिया है। एसपी की सख्ती के बाद पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई है। एसपी विक्रांत वीर ने गौरीबाजार थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों की गणना कराई। इस दौरान तीन उप निरीक्षक, तीन दीवान, नौ सिपाही गायब मिले। इस पर एसपी ने नाराजगी जाहिर की और थानाध्यक्ष गौरीबाजार नंदा प्रसाद को फटकार लगाते हुए सभी का स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण मिलने के बाद एसपी ने सभी अनुपस्थित पुलिसकर्मियों का वेतन काटने का निर्देश दिया है। एसपी का कहना है कि कर्मी का कार्य नहीं तो दाम नहीं के सिद्धांत पर वेतन की कटौती की गई है।

हिंदी ह...