अंबेडकर नगर, जून 11 -- अम्बेडकरनगर। महिला थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा के अथक प्रयास से परिवारिक विवाद के चलते अलग-अलग रह रहे तीन दम्पति मंगलवार को अपनी-अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए राजी हुए। पारिवारिक विवाद की शिकायत मिलने पर महिला थानाध्यक्ष ने दोनों दम्पति को थाने पर बुलाया और महिला कांस्टेबल सविता व प्रिया की मदद से तीनों को समझा-बुझाकर पति के साथ रहने के लिए राजी किया। दम्पति ने पुलिस के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...