रांची, अप्रैल 22 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड में अग्निशमन व्यवस्था पूरी तरह से केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के ऊपर निर्भर है। राज्य सरकार की ओर से अब तक प्रखंड में अग्निशमन यूनिट की कोई भी स्थापना नहीं की गई है। आग लगने की किसी भी घटना पर स्थानीय प्रशासन के पास सीसीएल की दमकल गाड़ियों के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता, जिससे आग पर काबू पाया जा सके। गर्मी के इस मौसम में तापमान बढ़ने के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं। सीसीएल की दमकल गाड़ियां बन रही हैं सहारा: खलारी क्षेत्र में घर, वाहन, पुआल के ढेर और कोयले के भंडारण स्थलों पर शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों से आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। ऐसे समय में डकरा स्थित सीसीएल के रेस्क्यू सेंटर से भेजी जाने वाली दमकल गाड़ियां ही आग पर काबू पाने का कार्य करती है...