मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। दूसरों की कहासुनी की बातों पर भरोसा कर तीन दंपतियों में आपसी मतभेद हो गया। जिससे वह अलग-अलग रहने लगे। जब उनका मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा तो वहां दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर काउंसलिंग की गई व दोनों की शिकायतों को गंभीरता से सुनाकर निस्तारण किया गया। दोनों पक्षों के राजी होने पर केंद्र के सदस्यों ने उन्हें विदाई दी और अन्य 32 पत्रावलियों पर सुनवाई कर अगली तारीख नियत की। शुक्रवार का परिवार परामर्श केंद्र पर हुई सुनवाई में पहली पत्रावली में थाना घिरोर में रहने वाले एक दंपति की शादी 30 मई 2009 में हुई थी। ससुराल पक्ष के ज्यादा आने जाने से पति-पत्नी में विवाद हो गया था और वह दो माह से अलग रह रहे थे। दूसरी पत्रावली में मैनपुरी निवासी एक दंपति की शादी 24 अप्रैल 2012 में हुई थी। आपसी विवाद के चलते य...