भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थाना स्तर पर हथियार के सत्यापन का काम शुरू कर दिया गया है। हथियार लाइसेंस धारकों को नोटिस देकर बुलाया जा रहा है। अगर कोई लाइसेंसधारी नोटिस देने के बाद भी सत्यापन के लिए नहीं पहुंचता। तो उसका लाइसेंस रद्द करने के लिए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को तिलकामांझी और जोगसर समेत कोतवाली थाना में हथियार का सत्यापन किया गया। सुबह से ही मजिस्ट्रेट की तैनाती में लाइसेंस धारी हथियार और कारतूस लेकर जांच कराने पहुंचे थे। कितनी गोली खरीद की गयी थी, खर्च गोली का कहां इस्तेमाल हुआ। इससे संबंधित जानकारी ली गयी। वरीय अधिकारी की तरफ से सभी थाना को हथियार का सत्यापन करने को कहा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...