अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। एसएसपी नीरज जादौन ने सोमवार की देर रात जिले के तीन थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जबकि टप्पल थाना प्रभारी को कार्य में रूची न लेने पर लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बन्नादेवी थाने में तैनात एसपी सिंह को टप्पल थाने का प्रभार सौंपा गया है। वहीं टप्पल थाने में तैनात अरुण कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। उधर इंस्पेक्टर क्राइम महेश कुमार त्यागी को प्रभारी निरीक्षक रोरावर बनाया गया है। रोरावर के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह को अब बन्नादेवी थाने की कमान सौंपी गई है। प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस विपिन कुमार को अपराध शाखा प्रभारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...