बोकारो, नवम्बर 26 -- बेरमो । इस कोयलांचल में कोयले का अवैध खनन व तस्करी कभी भी पूरी तरह से बंद होने का नाम ही नहीं ली है। पुलिस-प्रशासन, सीसीएल व वन विभाग की ओर से छापामारी-कार्रवाई भी की जाती है। सुरंगों के मुहानों को बंद करते हुए अवैध कोयला व वाहन जब्त भी होते हैं तो धंधेबाज भी जेल जाते हैं। परंतु वही क्रमवार फिर से शुरू हो जाता है। इसी क्रम में सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत कारो भूमिगत खदान, जिसे बहुत पहले प्रबंधन ने बंद कर दिया है। और इसी बंद भूमिगत खदान से सटे चरकपनिया के जंगलों से अवैध खनन उसी समय से कभी लगातार तो कभी रूक-रूककर की जा रही है। यह इलाका बेरमो थाना, गांधीनगर ओपी व पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर पड़ता है। अवैध खनन के दौरान कई लोग मर गए परंतु डर के मारे पुलिस डायरी में नहीं होता नाम : अवैध खनन के लिए कई सुरंगे...