समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- शाहपुर पटोरी/ मोहिउद्दीन नगर, (हिटी)। जिले के मोहिउद्दीन नगर, विद्यापति नगर एवं हलई थाना क्षेत्र में हाल में हुई लूट व डकैती की तीन अलग-अलग घटनाओं का उद्वेदन करते हुए गठित पुलिस टीम ने इन घटनाओं में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो बाइक, एक देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, ब्लैंक चेक बुक, दो लोहे का दाब, दो चाकू, पांच मोबाइल, दो बैग, आधार कार्ड, 100 रुपए के 16 प्रति जाली नोट एवं परिचय पत्र बरामद किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पटोरी के डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 की रात्रि लगभग 1:00 बजे विद्यापति थानांतर्गत आलमपुर सिमरी के समीप 9 अज्ञात अपराधियों द्वारा सुनील पासवान से बाइक, मोबाइल आदि लूट ली गई थी। उसी रात लगभग 2:00 बजे हलई थाना क्षेत्र के व...