देवघर, फरवरी 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर क्राइम के बढ़ते मामले को लेकर साइबर डीएसपी के आदेश पर जिले के खागा, पथरोल व देवीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में छापेमारी की। इस कार्रवाई में चार संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने सभी के पास से मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किए हैं। जिसकी जांच टेक्निकल टीम से कराया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन सभी साइबर अपराधियों ने एक बड़े नेटवर्क तैयार कर क्षेत्र में धंधा करते हैं। इस मामले को लेकर सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए युवक में देवीपुर थाना क्षेत्र के दो युवक, खागा के एक, पथरोल के एक युवक शामिल है। सभी के पास से जब्त किए गए मोबाइल और सिम कार्ड की जांच टेक्निकल टीम को लगाया है। टीम अब इन डिवाइसों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि साइबर अपराधों में किस प्रकार इस्त...