हापुड़, जून 29 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सर्राफा व्यापारी पर धोखा देने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में जुल्फिकार ने बताया कि छह महीने पूर्व एक सर्राफा व्यापारी को तीन तोले सोने की चेन और झुमके ठीक करने के लिए दिए थे। कुछ समय बीत जाने के बाद व्यापारी ने चेन और झुमके वापस नहीं दिए थे। जिसको लेकर उसने काफी बार वापस करने की गुहार लगाई गई थी, लेकिन व्यापारी ने न तो गहने वापस किए और न ही उसको कोई संतोषजनक जवाब दिया था। आरोप है कि उसकी दुकान और मकान जाकर शिकायत करने का प्रयास किया, तो दुकान और मकान दोनों पर ताला लगा हुआ है। जिससे वो काफी परेशानी से जूझ रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल ...