घाटशिला, मार्च 3 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के तीन तीन चौकीदार के मौत के कई साल बित जाने के बाद भी उनके परिजनों को अभी तक नौकरी नही मिलने का मामला तुल पकड़ने लगा है। क्योंकि पिछले दिनों मृत चौकिदार करण मुर्मू के पुत्र पचिया मुर्मू द्वारा घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में आत्म हत्या कर लेने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी लेकर शिक्षा मंत्री तक इस मामले को संज्ञान में लिया है, जिसके कारण सीओ कायार्लय में हलचल देखने को मिल रही है। पचिया मुर्मू के पिता के मौत के वाद वह पिछले ढ़ाई साल से नौकरी का प्रयास कर रहा था, लेकिन नौकरू तो दूर उसके पिता के नौकरी का बकाया राशि तक अंचल कार्यालय से अभी तक निर्गत नही किया गया, जिससे वह परेशान था, और आत्म हत्या तक का कदम उठा लिया। इस मामले को लेकर शित्रा मंज्ञी के निर्दे्श पर सोमवार को झामुमो नेता सह मंत्री प्रतिनिधि ज...