बक्सर, नवम्बर 10 -- जांच डुमरांव प्रखंड के सोवां में शनिवार की शाम में हुई है घटना मारपीट में जख्मी एक व्यक्ति का पटना में इलाज चल रहा है कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। जिले में विधानसभा का चुनाव खत्म हो गया। आगामी 14 नवंबर को मतों की गिनती है। बावजूद, पक्ष-विपक्ष के वोटरों को डराने-धमकाने का दौर जारी है। ताजा मामला डुमरांव प्रखंड के सोवां गांव से जुड़ा हुआ है, जहां तीन तारा के पक्ष में वोट नहीं करने पर एक गरीब परिवार को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई। फिलहाल, मारपीट में जख्मी एक व्यक्ति का पटना में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना को लेकर स्थानीय थाने में कुल 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। सोवां गांव निवासी निधी देवी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार बीते 08 नवंबर की शाम गांव के पोखरा टोला मोड़ के पास श...