झांसी, मार्च 8 -- झांसी,संवाददाता शनिवार को डीएम अविनाश कुमार ने अवैध खनन ओवर लोडिंग पर समीक्षा की। निर्देश दिए कि तहसील गरौठा मोंठ मऊरानीपुर में ओवर लोडिंग की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण भी करें। पत्थर और मोरम खदानों की जिले भर में जांच की जाए। यदि नियम विरुद्ध मिले तो सख्त कार्रवाई करें। औचक निरीक्षण दौरान जेसीबी पोकलेन और लिफटर सीज भी हुई। वहीं खनिज विभाग ने कई लाख एप के जरिए राजस्व खाते में जमा कराए। डीएम ने कहा कि शासन- प्रशासन कि उच्च प्राथमिकता है कि जनपद में अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोका जाए। अवैध खनन एवं परिवहन को पूर्णत: रोकने हेतु ऐसे क्षेत्र जहां ओवरलोडिंग की अधिक समस्या है वहां नाका लगाते हुए एमएम-11 की जांच की जाए। उन्होंने तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति जनपद में निर्गत समस्त बालू पट्टों का शत-प्रतिशत निर...