चंदौली, मई 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार की सुबह चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त अभियान में तीन तस्करों को 81 लीटर देशी-अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 36 हजार बताई जा रही है। जीआरपी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। जीआरपी कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के साथ स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर तीन युवक आधा दर्जन भारी भरकम बैग के साथ दिखे। संदेह के आधार पर बैग की तलाशी में काफी मात्रा में देश और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। छानबीन के दौरान पता चला कि 37.44 लीटर और अंग्रेजी 43.56 लीटर शराब है। जिसकी कीमत 36152 रुपया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार भोजपुर जिले के मउलीघाट थाना क्षेत...