बरेली, जून 2 -- पुलिस ने तीन तस्करों को 500 ग्राम अफीम और दो बाइकों के साथ पकड़ है। एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात दबिश देकर आंवला-शाहबाद रोड से जाबिर निवासी ग्राम लाई फरीदपुर थाना कुंवरगांव, सोनू नई बस्ती बिनावर, हसीब बगिया थाना अलींगज को गिरफ्तार किया। उनके पास से 500 ग्राम अफीम औक दो बाइकें मिली हैं। सब्लू पुत्र सराफत निवासी अलीगंज मौके से फरार हो गया। इनमें हसीब पर 10 तथा जाबिर व सोनू पर एक-एक मुकद्मा दर्ज है। पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र कुमार, दुष्यन्त गोस्वामी, हेड कास्टेबल जफरुद्दीन शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...