हरिद्वार, नवम्बर 19 -- विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर निवासी दरक्षा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 14 नवंबर 2021 को आरिफ सलमानी, निवासी कस्बा, थाना बड़गांव, सहारनपुर उप्र से हुई थी। विवाह में मायके पक्ष द्वारा लगभग 30 लाख रुपये खर्च करने के साथ दहेज में कार भी दी गई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही पति आरिफ, ससुर अलीहसन, सास सानो, जेठ गुलसनव्वर, मोबीन, जेठानी खतीजा, ननद खुशनुमा और तबस्सुम ने 40 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग शुरू कर दी। दरक्षा ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान भी उसे शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। मायके पक्ष ने परिवार बचाने की कोशिश में कई बार नकद रुपये ...