बरेली, मई 12 -- अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने महिला से मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद देवर ने छुरी से हमला कर मारने की कोशिश की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जाफरपुर गांव निवासी सबीना पत्नी मोहम्मद रफीक की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके पांच बच्चे हैं। सबीना का आरोप है कि कुछ समय से पति के गांव की महिला से अवैध संबंध हैं। विरोध करने पर चरित्रहीनता के लांछन लगाकर मारपीट करता है। 16 अप्रैल को ससुरालवालों ने पति को तलाक देने के लिए उकसाया। परिजनों के कहने पर पति ने उनको तीन तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद देवर ने छुरी से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे भाई और भाभी से भी आरोपियों ने मारपीट की। 27 अप्रैल को पति...