बरेली, जुलाई 3 -- फरीदपुर, संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला की मां की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरीदपुर के मोहल्ला ऊंचा की शाहीन ने अपनी बेटी निदा खान का निकाह मोहल्ले के फैजान हुसैन से किया था। आरोप है शादी के बाद से वह दहेज की मांग करने लगा। निदा खान ने मायके वालों को पति की करतूत की जानकारी दी। उन्होंने आर्थिक तंगी का हवाला देकर दहेज देने में असमर्थता जताई। आरोप है जिसके बाद से फैजान पत्नी निदा को यातनाएं देने लगा। छह महीने पहले निदा ने बेटे को जन्म दिया। निदा अपना घर बचाने के लिए यातनाएं सहते हुए जीवन बिता रही थी। आरोप है दो जुलाई को पति ने मारपीट करते हुए निदा को तीन तलाक दे दिया और उसे बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। निदा की मां शाहीन ने ...