कौशाम्बी, जुलाई 25 -- महिला को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पहले तीन तलाक दिया। इसके फौरन बाद गला घोंटकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। पीड़िता की तहरीर पर पति समेत छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल के भखंदा गांव की आफरीन ने बताया कि उसका निकाह तीन फरवरी 2025 को पुरखास निवासी मो. असद से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही दहेज में थार गाड़ी और पांच लाख रुपये नकदी की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। बात-बात पर उसको पीटा जाता था। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुरालवालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़िता की मानें तो 24 जुलाई को दहेजलोभी ससुरालीजनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसी बीच सास व जेठानी के ललकारने पर पति ने तीन...